सड़क की नहीं हुई मरम्मत, राह चलने में दिक्कत

बलरामपुर: क्षेत्र के कपौवा-लक्ष्मनपुर मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। सड़क प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:35 PM (IST)
सड़क की नहीं हुई मरम्मत, राह चलने में दिक्कत
सड़क की नहीं हुई मरम्मत, राह चलने में दिक्कत

बलरामपुर:

क्षेत्र के कपौवा-लक्ष्मनपुर मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। सड़क पर पड़े नुकीले पत्थरों में फंसकर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सत्येंद्र तिवारी व मनीष पाठक का कहना है कि पांच किलोमीटर तक सड़क की गिट्टियां गायब हो चुकी हैं। सड़क पर गड्ढों की भरमार है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके अधिकारी धरातल पर उतरने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उदयराज ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन पांच हजार लोगों को आवागमन होता है। बाइक व साइकिलों के पहिए पंचर हो रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी समस्या को दूर करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी