नुकीले पत्थरों ने बढ़ाई दुश्वारी, नहीं चेत रहे अधिकारी

बलरामपुर : जिले में सड़क की सूरत बदलने के नाम पर अफसर लाखों का वारा-न्यारा कर रहे हैं, लेकिन बदहाली द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:24 PM (IST)
नुकीले पत्थरों ने बढ़ाई दुश्वारी, नहीं चेत रहे अधिकारी
नुकीले पत्थरों ने बढ़ाई दुश्वारी, नहीं चेत रहे अधिकारी

बलरामपुर : जिले में सड़क की सूरत बदलने के नाम पर अफसर लाखों का वारा-न्यारा कर रहे हैं, लेकिन बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के चमरुपुर से जीतनगर गांव तक जाने वाली सड़क पर बिछाए गए पत्थर दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। करीब चार किलोमीटर तक सड़क पर बिछे पत्थरों में फंसकर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार धरातल पर उतरना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

मोहर्रम अली, सूरज प्रसाद, अविनाश, संतोष का कहना है कि सालों से सड़क बदहाल हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसर कागजों में सड़क को गड्ढा मुक्त कर रहे हैं। इस मार्ग से कपौवा शेरपुर, फूलपुर, किठूरा, पुरैना कननूगो समेत कई गांवों के करीब पांच हजार लोगों का आवागमन होता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व मरीजों को उठानी पड़ रही है। पत्थर बिछे होने के कारण एंबुलेंस गांव में आने से कतराते हैं। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल का कहना है कि संबंधित विभाग से वार्ता कर सड़क का मरम्मत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी