केन्द्र जिम्मेदारी समझे और शुरू कराए मंदिर निर्माण : महंत नृत्यगोपाल दास

बलरामपुर : श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व मणि रामदास जी छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:15 PM (IST)
केन्द्र जिम्मेदारी समझे और शुरू कराए मंदिर निर्माण : महंत नृत्यगोपाल दास
केन्द्र जिम्मेदारी समझे और शुरू कराए मंदिर निर्माण : महंत नृत्यगोपाल दास

बलरामपुर : श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व मणि रामदास जी छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज ने शनिवार को यहां कहा कि अयोध्या राम मंदिर का निर्माण अब नहीं तो कब होगा। राम मंदिर निर्माण का यह सबसे उपयुक्त समय है। केंद्र सरकार इस काम को अपनी जिम्मेदारी समझे और जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू कराए। पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहा है। नगर के वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर चल रहे श्री हनुमान जयंती महोत्सव में भाग लेने पहुंचे न्यास अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। ऐसे में अब भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो कब बनेगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही राम मंदिर का निर्माण कराएंगे। इसका भरोसा संत समाज व आमजन को है। कहाकि भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा जिस स्थान पर बनेगी उस स्थान पर मंदिर अपने आप बन जाएगा। अयोध्या में जिस प्रकार की भव्य प्रतिमा बनेगी उसी स्तर का मंदिर भी बनाया जाएगा। हम न्यायालय का सम्मान करते हैं। न्यायालय अपना काम करता है और मान्यताएं अपना। इसलिए अयोध्या में शीघ्र अतिशीघ्र मंदिर निर्माण का सपना पूरा होगा। कहाकि आज के युवा भ्रमित न हों। संत समाज, माता-पिता की सेवा और वरिष्ठजनों का सम्मान करने से उन्हें किसी चीज की कमी नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी