कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन कर रहे एक युवक की हालत बिगड़ी

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 10:54 AM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 10:54 AM (IST)
कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन कर रहे एक युवक की हालत बिगड़ी

बलरामपुर :

आर्थिक, सामाजिक व जातिगत के अलावा अन्य परियोजनाओं में प्रगणक के रूप में कार्य करने वाले युवाओं का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। पारिश्रमिक का भुगतान कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे तीन में से एक रवि वर्मा नामक युवक की हालत अब बिगड़ने लगी है। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है।

पहले दिन ही जिलाधिकारी मुकेश चंद्र को दिए गए ज्ञापन में आमरण अनशन पर बैठे रवि वर्मा, लालजी यादव व मनीष चौरसिया उनकी तरह कई बेरोजगार युवक संकल्प सेवा संस्थान से जुड़कर जिले के सभी नौ विकास खंडों में आर्थिक, सामाजिक, जातिगत गणना किए। साथ ही आधार कार्ड समेत अन्य परियोजनाओं में कार्य किए हैं। सभी लोगों की नियुक्ति संस्था के सचिव अनिल कुमार मिश्र द्वारा की गई थी। कार्य भी पूरा हो गया, लेकिन उन्हें पारिश्रमिक नहीं दिया गया। आरोप है कि अब पारिश्रमिक मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी सचिव द्वारा जाती है। अनशन स्थल पर समर्थन में संजीव कुमार तिवारी अमित कुमार साहू, अनुराग चौरसिया, विकास वर्मा, संतोष कुमार यादव, मनीष गुप्ता, अशोक यादव, अनिकेत गुप्ता, बृजेश सिंह, पंकज गुप्ता, राधेश्याम यादव, रवि शर्मा, आशुतोष शुक्ला, महेश त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, इंद्रेश मिश्रा, अरविंद शुक्ला, नीरज शुक्ला आदि मौजूद थे।

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन

बलरामपुर : उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नगर पालिका कार्यालय परिसर में नौ सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।

अनशन पर बैठे मजदूर संघ के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद चौहान ने कहा कि संघ की मांगों को सरकार नजरंदाज कर रही है। हम संविदा कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन, सफाई कर्मचारियों का वेतन ट्रेजरी द्वारा ई-पेमेंट भुगतान, कूड़ा अड्डा व आउट सोर्सिग में रखे गए सफाई मजदूर को जो पूर्व में सात महीने लगभग कार्य किए हैं, लेकिन वेतन नहीं मिला है। उन्हें भी वेतन देने आदि की मांग कर रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए संघ निर्णायक आंदोलन इसी तरह चलाता रहेगा। शनिवार को अनशन स्थल पर अध्यक्ष समेत महेश, सोनू, विवेक, कुन्नू, राकेश कुमार, वाल्मीकि, दिनेश कुमार, किशोरीलाल, अरुण, प्रमोद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी