आज झारखंडी मंदिर से निकलेगा परिक्रमा जुलूस

बलरामपुर : अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी की बैठक झारखंडी मंदिर में रघुनाथ अग्रवाल की अध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:57 PM (IST)
आज झारखंडी मंदिर से निकलेगा परिक्रमा जुलूस
आज झारखंडी मंदिर से निकलेगा परिक्रमा जुलूस

बलरामपुर :

अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी की बैठक झारखंडी मंदिर में रघुनाथ अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शनिवार को नगर में निकलने वाले परिक्रमा जुलूस को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

कमेटी के वरिष्ठ महामंत्री श्याम गोपाल सक्सेना ने बताया कि 106वां कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी परिक्रमा जुलूस में शामिल होने वाले श्रद्धालु सुबह आठ बजे झारखंडी मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे। नौ बजे मंदिर से जुलूस निकाला जाएगा। जो वीर विनय चौराहा, लक्ष्मी नरायन मंदिर चौक, मेजर चौराहा, कालीथान होते हुए बिजलीपुर मंदिर पहुंचेगा। वहां दर्शन के बाद महाकाली मंदिर, रानी तालाब, तुलसीदास पोखरा, दिपवा बाग, नहर बालागंज, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर होते हुए भगवतीगंज गौशाला पहुंचकर एक घंटा विश्राम किया जाएगा। इसके बाद नीलबाग पैलेस स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूजन-अर्चन कर झारखंडी मंदिर पहुंचकर समाप्त होगा। बताया कि परिक्रमा मार्ग पर चिकित्सीय सुविधाओं के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। परिक्रमा जुलूस के आयोजन में कमेटी के संरक्षक महाराज कुमार जयेंद्र प्रताप ¨सह, महेश अग्रवाल, सरदार प्रीतपाल ¨सह, अवधेश प्रसाद मिश्र, संजय शर्मा, डॉ. तुलसीश दूबे व अविनाश मिश्र का विशेष योगदान है।

chat bot
आपका साथी