प्रशिक्षण में दी जानकारी

स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवों में महिलाओं को जागरूक कर नसबंदी के लिए प्रेरित करें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:05 PM (IST)
प्रशिक्षण में दी जानकारी
प्रशिक्षण में दी जानकारी

हरैया सतघरवा : सीएचसी शिवपुरा में आयोजित प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कार्यकताओं को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। अधीक्षक डॉ. अरविद कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी सबसे सरल उपाय है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवों में महिलाओं को जागरूक कर नसबंदी के लिए प्रेरित करें। डॉ. रजत मौजूद रहे।

श्रीराम कथा का समापन

बलरामपुर : ललिया क्षेत्र के सहियापुर श्रीकृष्ण गोशाला में श्रीराम कथा का समापन हुआ। कथा के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। अयोध्या धाम से आए कथावाचक प्रहलाद मिश्र ने पांच दिवसीय कथा में श्रीराम की महिमा का बखान किया। कहाकि अच्छे आचरण से ही प्रभु श्रीराम लाखों वर्ष बाद भी पूज्यनीय हैं। श्रीराम का चरित्र सनातन धर्म के लिए प्रेरणादायक है। आयोजक अंबिकेश्वर प्रसाद मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी