विभाग से नहीं मिला धन, बंद है मध्याह्न भोजन

बलरामपुर: शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर में बीआरसी के बगल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौवापुर में क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:59 PM (IST)
विभाग से नहीं मिला धन, बंद है मध्याह्न भोजन
विभाग से नहीं मिला धन, बंद है मध्याह्न भोजन

बलरामपुर: शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर में बीआरसी के बगल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौवापुर में कई सप्ताह से नौनिहालों को मध्याह्न भोजन नसीब नहीं हो रहा है। विद्यालय में मिड डे मील के लिए कनवर्जन कास्ट न मिलने की बात कही जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को भूखे पेट पढ़ाई करने को मजबूर हैं। शनिवार को छात्र-छात्राओं ने खाली थाली दिखाते हुए भोजन न मिलने का विरोध किया।

विद्यालय के छात्र समीर, तुलसीराम, आर्यन, सलमान, अनुज ने बताया कि कई सप्ताह से स्कूल में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है। जिससे उन्हें भूखे पेट पढ़ाई करनी पड़ती है। प्रधानाध्यापक हरीश कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में 210 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। प्रतिदिन 180 से 190 छात्र उपस्थिति रहते हैं। कई माह से मध्याह्न भोजन के लिए कनवर्जन कास्ट नहीं मिला है। रसोइया के मानदेय का भुगतान भी कई माह से नहीं हुआ है। जिससे मध्याह्न भोजन योजना ठप है। बताया कि अपने वेतन से 84 हजार रुपये भोजन बनवाने के लिए खर्च कर चुके हैं। जिसका भुगतान विभाग से नहीं मिल सका है। विभाग को कई बार लिखित सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीईओ महेंद्र कुमार का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी