फाइलेरिया अभियान में नौ लाख को खिलाई दवा

- जिला मेमोरियल चिकित्सालय स्थित आयुष योग वेलनेस सेंटर में योगाभ्यास सुबह 7.30 बजे। - नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा सुबह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:43 PM (IST)
फाइलेरिया अभियान में नौ लाख को खिलाई दवा
फाइलेरिया अभियान में नौ लाख को खिलाई दवा

बलरामपुर : फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक 8,95,963 लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की 1517 टीमें घर-घर जाकर लोगों को दवा दे रही है। जिससे लोग इस बीमारी से सुरक्षित रह सके। मच्छरों के काटने से फैलने वाली फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए दस से 14 फरवरी तक फाइलेरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इसके पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों ने 959 स्थलों पर बूथ लगाकर दो वर्ष से अधिक उम्र वाले 1,36,740 लोगों को एल्बेंडाजोल व डीईसी की दवा खिलाई थी। सोमवर से शुरू हुए डोर-टू-डोर अभियान में पहले दिन 3,83,754 व दूसरे दिन 3,75,460 लोगों को दवा दी गई। बुधवार को प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि दवा लोगों को हाथी-पांव बीमारी से बचाएगी। दवा खाने वाले व्यक्ति पर इस वायरस से होने के संक्रमण का असर नहीं प्रभावी होगा। बताया कि कोई भी व्यक्ति खाली पेट दवा न खाए। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती एवं गंभीर बीमारी वाले मरीजों को भी एल्बेंडाजोल व डीईसी की टेबलेट नहीं खानी है। इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

chat bot
आपका साथी