नाला का रास्ता बताने पर माफिया ने की पिटाई

बलरामपुर : अवैध बालू खनन की जांच करने पहुंचे एसडीएम सदर को नाले का रास्ता बताना जुम्मनडीह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:45 PM (IST)
नाला का रास्ता बताने पर माफिया ने की पिटाई
नाला का रास्ता बताने पर माफिया ने की पिटाई

बलरामपुर : अवैध बालू खनन की जांच करने पहुंचे एसडीएम सदर को नाले का रास्ता बताना जुम्मनडीह निवासी नानबाबू को महंगा पड़ गया। नाराज खनन माफियाओं ने उसे डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। एसडीएम सदर कुमार हर्ष ने खैरहनिया नाला के पास खनन में मिली दो ट्रालियों को सीज कर ललिया थाना के सुपुर्द कर दिया। जबकि खनन माफियाओं का कहर झेलने वाले नानबाबू की तहरीर पर चार अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

बताया जाता है कि नानबाबू शनिवार की रात अपने खेत में पानी चला रहा था। इसी बीच अवैध बालू खनन की जांच करने जुम्मनडीह पहुंचे एसडीएम कुमार हर्ष ने उससे खैरहनिया नाला जाने का रास्ता पूछा। मौखिक रूप से बताने पर रास्ता समझ में न आने पर एसडीएम नानबाबू के साथी श्रवण कुमार को अपने साथ ले गए। एसडीएम के पहुंचने पर खनन में लिप्त लोग बालू लदी दो ट्रालियों को छोड़ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। उधर ट्राली पकड़े जाने से नाराज खनन माफियाओं ने एसडीएम के जाते ही नानबाबू की जमकर पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक रामशंकर तिवारी ने बताया कि चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। ट्राली से पता चलेगा माफिया का नाम

खैरहनिया नाला से पकड़ी गई बालू लदी ट्रालियों से खनन माफिया का सुराग लगाया जाएगा। बालू लदी दोनों ट्रालियां थाना ललिया में सीज की गईं हैं। ट्राली के मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी है।

chat bot
आपका साथी