तीन शावकों के साथ गांव के बाहर बैठा रहा तेंदुआ

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 11:58 PM (IST)
तीन शावकों के साथ गांव के बाहर बैठा रहा तेंदुआ

बलरामपुर : रामपुर रेंज के डालपुर बकौली गांव के बाहर 11वें दिन भी तेंदुआ तीन शावकों के साथ भ्रमण किया। इतना ही नहीं मंगलवार की रात 12 बजे से दो बजे तक बौद्ध परिपथ के किनारे पीर मोहम्मद के खाली पड़े मकान में बैठा रहा। दहशतजदा ग्रामीणों ने रात भर कई पालियों में बौद्ध परिपथ पर आकर तेंदुआ की रखवाली करते रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने बच्चों व छोटे जानवरों को छुपाकर रखा था।

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के रामपुर रेंज में तेंदुआ के विचरण करते-करते आबादी में आ जाने से ग्रामीणों में पिछले कई दिनों से दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 11 दिनों से शाम आठ बजते ही डालपुर व बकौली के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो जाता है। गांव के सोमई मौर्य, किरन, राजदेव यादव, संजू कुमार, श्रवण कुमार, बरसाती, बच्चूराम, रामआशीष मौर्य, मदनलाल गुप्त, चंदन यादव व राममनी आदि लोगों ने बताया कि मंगलवार रात्रि 12 बजे से दो बजे के बीच तक तेंदुआ पीर मोहम्मद के खाली पड़े मकान में आकर बैठा रहा। उसके साथ तीन छोटे शावक भी थे। तेंदुआ आबादी में प्रवेश न कर सके इसके लिए ग्रामीणों ने टोली बनाकर रात भर सड़क के किनारे हांका लगाया। दहशतजदा ग्रामीणों ने तेंदुआ से निजात पाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में प्रभागीय वनाधिकारी एसएस श्रीवास्तव ने कहा कि वन क्षेत्राधिकारी रामपुर रेंज के एसपी शुक्ल को मौके पर भेजकर कांबिंग कराई जाएगी व तेंदुआ को पकड़कर जंगल की ओर छोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी