मांग पूरी होने तक जारी रहेगी अधिवक्ताओं की हड़ताल

अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था को लेकर प्रभारी जनपद न्यायाधीश से वार्ता विफल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:33 PM (IST)
मांग पूरी होने तक जारी रहेगी अधिवक्ताओं की हड़ताल
मांग पूरी होने तक जारी रहेगी अधिवक्ताओं की हड़ताल

बलरामपुर : नवीन न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था को लेकर प्रभारी जनपद न्यायाधीश जमशेद अली से प्रदेश बार संघ के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह की वार्ता विफल रही। अधिवक्ताओं ने घोषणा की है कि जब तक उन्हें बैठने का स्थान नहीं मिलता है, तब तक वह न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।

सिविल बार संघ के महामंत्री कमलेश्वर सिंह ने बताया कि प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी जनपद न्यायाधीश से वार्ता करने गया था, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पाई है। उसे बाद डीएम से भी मुलाकात की गई। प्रदेश बार संघ के पूर्व अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि मामला मुख्य न्यायाधीश व प्रशासनिक न्यायमूर्ति तक पहुंचाया जाएगा। जिला बार संघ अध्यक्ष सत्यदेव तिवारी ने कहाकि नवीन न्यायालय परिसर का भवन अनौपचारिक रूप से हस्तांतरित किया गया है, जो विधिक रूप से सही नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता अहमद उल्लाह खां, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रशांत ओझा, राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी