चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जोश

By Edited By: Publish:Wed, 07 May 2014 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 07 May 2014 10:20 PM (IST)
चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जोश

बलरामपुर : चिलचिलाती धूप पर मतदाताओं का जोश भारी पड़ा। लोकसभा चुनाव 2009 के 43.06 प्रतिशत मतदान के कलंक को सूरज की तपिश में जलाकर भस्म कर दिया और तीन बजे तक 46 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर आगे निकल गए। ईवीएम जब लॉक हुई तो 55 फीसद से अधिक मतदान दर्ज हो चुका था। मतदाताओं में जोश जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान ने भरा।

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के दोनों जिले (बलरामपुर-श्रावस्ती) पिछड़े जनपदों की श्रेणी में है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि की सुविधाओं की बदहाली से जूझ रहे लोकसभा वासियों ने इस बार अधिक मतदान कर अपनी इच्छा जाहिर की दी। साथ ही यह संदेश दे दिया कि मतदाता जाग गए हैं। जागरूक मतदाताओं ने इस बार अपना सांसद चुनने के लिए घरों की दहलीज पार कर मतदेय स्थल तक पहुंच गए। 16वीं लोकसभा के चुनाव के लिए आयोग की तैयारी भी असरदार दिखी। सभी मतदेय स्थलों पर संबंधित बीएलओ का नाम, भाग संख्या व फोन नंबर अंकित मिला। गांव-गांव चल मतदाता जागरूकता अभियान का भी असर दिखा। स्कूली बच्चों ने भी जागरूकता रैली निकालकर बड़ों को मतदान के लिए प्रेरित किया। अभियान का असर रहा कि बलरामपुर जिले के चारों विधानसभा उतरौला, बलरामपुर, गैंसड़ी व तुलसीपुर के मतदाताओं ने 52.50 प्रतिशत मतदान किया। श्रावस्ती व भिनगा के मतदाताओं ने 59 प्रतिशत पहुंचा दिया। अधिक मतदान प्रतिशत ने राजनीतिक पंडितों को भी चकित कर दिया और परिणाम चौकाने वाला आने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी