मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तय करें तिथि

संवादसूत्र बलरामपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम कृष्णा करुणेश ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। नोडल व साहयक अधिकारियों से चुनाव से जुड़ी जानकारियां भी ली। कहाकि जो जिम्मेदारी मिली है। उसे पूरी इमानदारी से पूरा करें। जिससे चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। कहाकि मतदान व मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण की तिथि तय करके समय से सभी को प्रशिक्षित करें। मतदान कार्मिकों को मिलने वाली स्टेशनरी व अन्य सामग्रियों का थैला तैयार कर लें। जिससे मतदान पार्टियों की रवानगी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:17 PM (IST)
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तय करें तिथि
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तय करें तिथि

बलरामपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम कृष्णा करुणेश ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। नोडल व सहायक अधिकारियों से चुनाव से जुड़ी जानकारियां भी ली। कहाकि जो जिम्मेदारी मिली है। उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करें। जिससे चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। कहाकि मतदान व मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण की तिथि तय करके समय से सभी को प्रशिक्षित करें। मतदान कार्मिकों को मिलने वाली स्टेशनरी व अन्य सामग्रियों का थैला तैयार कर लें। जिससे मतदान पार्टियों की रवानगी के समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। कहाकि पिछले चुनाव में दस प्रतिशत मतदान वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां जागरूकता अभियान चलाएं। स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान चल रहा है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ तक लाने ले जाने के लिए वालंटियर्स लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, सीडीओ अमनदीप डुली, डीडीओ गिरीश चंद्र पाठक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी