आग से विस्फोट या कुछ और, सुलग रहे सवाल

कलवारी गांव में शुक्रवार रात दिल दहलाने देने वाली घटना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 11:09 PM (IST)
आग से विस्फोट या कुछ और, सुलग रहे सवाल
आग से विस्फोट या कुछ और, सुलग रहे सवाल

बलरामपुर : कलवारी गांव में शुक्रवार रात दिल दहलाने देने वाली घटना में पुलिस ने पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा है। घटना के राजफाश के लिए पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक राकेश सिंह निर्भीक व उसके साथी हिदू महासंघ के नगर उपाध्यक्ष पिटू साहू के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। बंद मकान में लगी आग में दो लोगों के जिदा जलने की घटना को लेकर लोग अलग-अलग तर्क दे रहे हैं। ग्रामीण घटना वाली रात तेज आवाज के साथ धमाका होने और उसी में मकान की दीवार गिरने की बात कह रहे हैं। पुलिस कमरे में बारूद के साक्ष्य फोरेंसिक टीम को न मिलने का दावा कर रही है।

जिस कमरे में पत्रकार व उसका साथी जिदा जले हैं, वहां की मौजूदा स्थिति कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। जिस बेड पर राकेश लेटा हुआ था, उसके सामने एक तख्त पड़ा हुआ है। बेड व तख्त तो जले, लेकिन उनके बीच आग की लपटों के निशान नहीं दिख रहे हैं। लकड़ी की ड्रेसिग टेबल, बच्चों के कॉपी-किताब की छोटी अलमारी, कपड़े व बैग पर आंच तक नहीं आई है। दीवार ढहने के बाद मलबे में मिले एयर कंडिशनर के अवशेष पर भी आग से जलने के कोई चिह्न नहीं हैं। बेड के बगल की खिड़की के शीशे व दरवाजे तो टूट गए, लेकिन जाली सबूत लगी है। घर के पीछे के दरवाजे के पास मिले जूते व नंगे पैर के निशान किसके हैं, दीवार कैसे गिरी, दरवाजे में बाहर से ताला किसने बंद किया, इन सवालों का जवाब पुलिस अभी नहीं दे पा रही है। हालांकि एसपी देवरंजन वर्मा घटना के राजफाश के बहुत करीब पहुंचने का दावा कर रहे हैं। एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत अत्यधिक जलने के कारण होने की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी