गांव पहुंच डीएम ने बाढ़ पीड़ितों में बांटा राशन

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 11:51 PM (IST)
गांव पहुंच डीएम ने बाढ़ पीड़ितों में बांटा राशन

बलरामपुर : जिले में आई बाढ़ आपदा से प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत सामग्री की वास्तविकता जानने के लिए जिलाधिकारी मुकेश चंद्र ने बुधवार को सदर ब्लॉक के हरबंशपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को राशन वितरित किया। साथ ही गांव में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान से गांव की सफाई कराने की बात कही।

डीएम के औचक निरीक्षण में गांव पहुंचने पर बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान वितरित किया जा रहा था। उन्होंने स्वयं वितरण स्थल पर मौजूद रहकर बाढ़ पीड़ितों को अरहर की दाल, चावल, नमक व मिट्टी का तेल वितरित करवाया। साथ ही बाढ़ में नष्ट हुई फसलों का आकलन शीघ्र कराने व सरकार द्वारा दी जा रही सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने गांव में फैली गंदगी को देखते हुए ग्राम प्रधान सरस्वती देवी को गांव में की साफ-सफाई कराने व गांव में दवा छिड़कवाने की बात कही। उन्होंने सीएमओ को गांव में टीम भेजकर संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय करने व लोगों में क्लोरीन की गोली वितरित करने व अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण को बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़क व पुलियों का जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए। मौके पर सदर तहसीलदार रामप्यारे, नायब तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, हल्का लेखपाल चंद्रभाल मिश्र, पूर्व प्रधान असलम सहित कई विभागीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी