नेपाल के देवा थापा ने राजस्थान के भूकंप को चटाई धूल

ष्ठद्ग1ड्ड ञ्जद्धड्डश्चड्ड, 2ह्मद्गह्यह्लद्यद्बठ्ठद्द ष्ठद्ग1ड्ड ञ्जद्धड्डश्चड्ड, 2ह्मद्गह्यह्लद्यद्बठ्ठद्द ष्ठद्ग1ड्ड ञ्जद्धड्डश्चड्ड, 2ह्मद्गह्यह्लद्यद्बठ्ठद्द ष्ठद्ग1ड्ड ञ्जद्धड्डश्चड्ड, 2ह्मद्गह्यह्लद्यद्बठ्ठद्द ष्ठद्ग1ड्ड ञ्जद्धड्डश्चड्ड, 2ह्मद्गह्यह्लद्यद्बठ्ठद्द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 10:15 PM (IST)
नेपाल के देवा थापा ने राजस्थान के भूकंप को चटाई धूल
नेपाल के देवा थापा ने राजस्थान के भूकंप को चटाई धूल

बलरामपुर : शिवपुरा बाजार स्थित मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज के मैदान पर दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ रविवार को हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों समेत नेपाल के पहलवानों ने जोर आजमाइश कर अपना दम दिखाया। महिला पहलवानों ने भी शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया। पहले दिन हुई महिला कुश्ती में नंदनीनगर गोंडा की शिवांगी ने बक्सर बिहार की पहलवान अंजली को धूल चटाई।

दंगल के पहले दिन नेपाल के देवा थापा का सामना राजस्थान के भूकंप पहलवान से हुआ। जिसमें देवा ने भूकंप को चित कर दिया। मऊ के देवानंद ने झांसी के भूरा पहलवान को पटखनी दी। मेरठ के मोहम्मद गनी ने राजस्थान के मुकेश को पराजित किया। राजस्थान के अशोक ने बढ़नी के गोलू को शिकस्त दी। दिल्ली के पहलवान शेरा ने राजस्थान के शैतान को पटखनी दी। जबकि उसे नंदनीनगर के पहलवान भगवानदीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। केदारनाथ ने रेफरी की भूमिका निभाई। इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया। विधायक ने कहाकि कुश्ती पुराना खेल है। जिसमें शरीर की स्फूर्ति व ताकत बनी रहती है। युवाओं को इस आयोजन से प्रशिक्षण लेने की जरूरत है। दंगल अध्यक्ष गुलाब पाठक, जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल कैराती, शिवप्रसाद यादव, ओमप्रकाश शुक्ल, शंकर ¨सह, पीतांबर गिरि, बसंत पांडेय, राजेश गुप्त, विशाल कैराती, दद्दन गिरि, रामजी पांडेय का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी