नर्सरी से कक्षा आठ तक के निजी स्कूलों के संचालन की मांग

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने कोरोना संक्रमण के कारण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:16 PM (IST)
नर्सरी से कक्षा आठ तक के निजी स्कूलों के संचालन की मांग
नर्सरी से कक्षा आठ तक के निजी स्कूलों के संचालन की मांग

बलरामपुर : राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने कोरोना संक्रमण के कारण 11 माह से बंद निजी स्कूलों को खोलने समेत राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन एसडीएम सदर कार्यालय में दिया। विद्यालय संचालन का आदेश 26 जनवरी तक जारी करने की मांग की है। जिला संयोजक प्रशांत ओझा व जिलाध्यक्ष मदनलाल ने कहाकि कोरोना काल में निजी स्कूलों का संचालन बंद कर दिया गया। अब तक विद्यालय बंद चल रहे हैं। शिक्षण कार्य बंद होने से विद्यालय प्रबंधन आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। कर्मचारियों की स्थित और खराब है। बिजली बिल बकाया हो गया है। स्कूल वाहनों की किस्त और बीमा राशि नहीं जमा हो पाई है। मुनीजर यादव ने कहाकि कक्षा छह से आठ तक की एक और नर्सरी से कक्षा पांच तक के विद्यालय 15 फरवरी से संचालित करने की घोषणा की जाए।

शिक्षकों व कर्मचारियों को कोरोना काल का मानदेय के लिए सरकारी व्यवस्था करने, वाहनों के लोन, टैक्स, बिजली बिल व बीमा माफ करने, किराये के भवनों में संचालित स्कूलों के भवन का किराया सरकार द्वारा वहन करने और समस्त बोर्ड की शैक्षिक सत्र जून से जुलाई तक संशोधित आदेश जारी करने की प्रमुख मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक राहुल को दिया। बृज भवन यादव, संतोष कुमार मिश्र, आरआर वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

महिला महाविद्यालय की दरकार

गैंसड़ी : क्षेत्र के लोगों ने महिला महाविद्यालय बनवाने की मांग की है। नूरूल हसन खां, रामफेर यादव, नसीम अहमद, सीपी शर्मा, द्वारिका प्रसाद ने दस किलोमीटर परिक्षेत्र में एक भी महाविद्यालय नहीं है। इससे इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राएं घर बैठने पर मजबूर हैं। (संसू)

chat bot
आपका साथी