इनामी अपराधी बढ़ा सकते हैं खाकी की मुश्किलें

सहारे थाना व कोतवाली की कमान संभाले हुए हैं। पखवाड़े भर के भीतर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या व चोरी की वारदातों ने खाकी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। लोकसभा चुनाव सिर पर है। इनामी अपराधी भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। ऐसे छह अपराधियों की पुलिस को तलाश है जिन पर हत्या लूट डकैती जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। सूत्र की मानें तो सफेदपोश व खाकी की गठजोड़ के सामने अधिकारी भी बौने नजर आ रहे हैं। जिससे अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए मुंगेरी लाल के सपने से कम नहीं है। एसपी का कहना है कि इनाम अपराधियों की धरपकड़ के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 11:27 PM (IST)
इनामी अपराधी बढ़ा सकते हैं खाकी की मुश्किलें
इनामी अपराधी बढ़ा सकते हैं खाकी की मुश्किलें

बलरामपुर :जिले में अपराधियों का बोलबाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन उस पर अंकुश लगाने वाले जुगाड़ के सहारे थाना व कोतवाली की कमान संभाले हुए हैं। पखवाड़े भर के भीतर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या व चोरी की वारदातों ने खाकी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। लोकसभा चुनाव सिर पर है। इनामी अपराधी भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। ऐसे छह अपराधियों की पुलिस को तलाश है, जिन पर हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। सूत्र की मानें तो सफेदपोश व खाकी की गठजोड़ के सामने अधिकारी भी बौने नजर आ रहे हैं। जिससे अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए मुंगेरी लाल के सपने से कम नहीं है। एसपी का कहना है कि इनाम अपराधियों की धरपकड़ के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी कराई जाएगी।

चुनाव में बन सकते हैं मुसीबत :

-नवागत एसपी अनुराग आर्य की कार्यशैली से प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों में अफरातफरी का माहौल तो है, लेकिन कार्यशैली बदलती नहीं दिख रही है। खुलेआम घूम रहे छह इनामी अपराधियों को पकड़ पाने में भी पसीने छूट रहे हैं। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के भोला पत्थरकट निवासी गदाखौवा हत्या के मामले में एक साल से फरार है। उस पर 15 हजार का इनाम घोषित है। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला निवासी बैदौली चौराहा पर दस हजार रुपये, गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के कुम्हौरा गांव निवासी प्रताप गोसाईं पर 15 हजार, उतरौला कोतवाली क्षेत्र के मझौवा कांद निवासी छोटकने उर्फ शकील व अकील पर दस-दस हजार एवं नगर कोतवाली क्षेत्र के विशुनीपुर निवासी चित्रसेन प्रसाद शुक्ल पर दस हजार रुपये का इनाम है।

chat bot
आपका साथी