उमस के बीच अद्योषित बिजली कटौती से बिलबिला रहे उपभोक्ता

हरैया सतघरवा में दो दिन से ठप है आपूर्ति बिजली की समस्या से जूझ रहे मुहल्लेवासी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:05 PM (IST)
उमस के बीच अद्योषित बिजली कटौती से बिलबिला रहे उपभोक्ता
उमस के बीच अद्योषित बिजली कटौती से बिलबिला रहे उपभोक्ता

बलरामपुर : मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। बिजली की आवाजाही ने लोगों की नींद हराम कर दी है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। बावजूद इसके बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है। उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहाकि निर्धारित अवधि की बिजली नगरवासियों को एक सप्ताह से नहीं मिल रही है। मुख्यबाजार, खलवा, टेढ़ीबाजार, गदुरहवा, सिविल लाइन, वीर विनय चौराहा व तुलसीपार्क समेत अन्य मुहल्लों में बिजली कई-कई घंटे गायब रहती है। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि लाइन मरम्मत के लिए आपूर्ति बंद की जाती है। अतिरिक्त कटौती नहीं की जाती है। हरैया सतघरवा : तराई क्षेत्र में बीते दो दिनों से बिजली गुल है। जिससे उपभोक्ताओं गर्मी व उमस में बिलबिला रहे हैं। जमुना प्रसाद,अरविद कुमार ने बताया कि तराई क्षेत्र के 36 से अधिक गांवों में बीते दो दिनों से बिजली गुल है। जिससे शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों के ढुलमुल रवैया के चलते महराजगंजतराई का पावर हाउस चालू नहीं हो सका है। जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। ग्राम ओड़ाझार कला में पिछले कई दिनों से बिजली बाधित है।आए दिन तार टूट कर गिर जाते हैं। अवर अभियंता संतोष कुमार मौर्य ने बताया कि शीघ्र ही लोगों को बेहतर आपूर्ति मिलने लगेगी।

chat bot
आपका साथी