रमनापार्क में दिखा नियमित सफाई का असर

बलरामपुर : राष्टीय स्वच्छता अभियान के दौरान की जा रही सफाई का असर दिखने लगा है। नियमित सफाई के अभिया

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 11:22 PM (IST)
रमनापार्क में दिखा नियमित सफाई का असर

बलरामपुर : राष्टीय स्वच्छता अभियान के दौरान की जा रही सफाई का असर दिखने लगा है। नियमित सफाई के अभियान के चलते सार्वजनिक स्थानों पर फैली गंदगी कम दिख रही है। स्वच्छता के महत्व को समझते हुए विद्यालय परिवार व छात्रों द्वारा की जा रही सफाई का असर दिखा और रमनापार्क में फैली रहने वाली गंदगी पूरी तरह नदारत दिखी, रमनापार्क का मैदान नियमित सफाई की कहानी बयां करता नजर आया। आवासीय क्षेत्रों को कूड़े व गंदगी से मुक्त कराने के लिए केंद्र द्वारा शुरु किया गया राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का प्रभाव नजर आने लगा है। स्वच्छता व सफाई के लाभ को समझते हुए एक ओर जहां लोग सफाई अभियान चलाकर गंदे स्थानों की साफ-सफाई कर रहे हैं। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा, कचरा व गंदगी फैलाने से भी बच रहे हैं जिसके चलते आवासीय क्षेत्रों में दिखने वाली गंदगी भी कम होती जा रही है। जिसक उदाहरण नगर का रमनापार्क मैदान है। जहां सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा नियमित चलाए जाने वाले सफाई अभियान का प्रभाव देखा जा सकता है। कभी गंदगी व कूड़े से पटा रहने वाला मैदान साफ व स्वच्छ दिख रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीन दयाल पाठक मैदान के साफ दिखने का पूरा श्रेय विद्यालय परिवार के सदस्य व छात्रों को देते हुए कहते हैं स्वच्छता एक ऐसा अभियान है जो किसी एक व्यक्ति की पहल से संभव नहीं है। इस अभियान के प्रति छात्र-छात्राओं की सजगता का ही परिणाम है कि मैदान स्वच्छ व सुंदर बन गया है।

chat bot
आपका साथी