बच्चों को रोचक शिक्षा देने के सिखाए गुर

बलरामपुर: सब पढ़ें-सब पढ़ें अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के छात्रों को प्रायोगिक शिक्षा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:29 PM (IST)
बच्चों को रोचक शिक्षा देने के सिखाए गुर
बच्चों को रोचक शिक्षा देने के सिखाए गुर

बलरामपुर: सब पढ़ें-सब पढ़ें अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के छात्रों को प्रायोगिक शिक्षा देने के उद्देश्य से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला बीआरसी बदलपुर में शुरू की गई। कार्यशाला में बच्चों को रोचक शिक्षा देने के तरीकों के बारे में अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक गार्गी गुप्ता ने गीतों के माध्यम से बच्चों को गिनती सिखाने व दिनचर्या के बारे में जानकारी देने के तरीके बताए। अफरोज ने लेखन के तरीकों को बताते हुए कहाकि बच्चों को कलम व पेंसिल पकड़ने की सही तकनीक बताने के लिए एकल छात्र स्तर पर प्रयास किया जाए। ताकि उनकी लेखन शैली आकर्षक बन सके। रामलाल ने फ्लैश कार्ड को जोड़ने व तोड़ने की शिक्षा देने पर जोर दिया। बीईओ रामू प्रसाद ने कहा कि बदलते परिवेश के अनुसार बच्चों को कहानियां, गीत, समूह शिक्षण, रोल प्ले, कविता के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास किया जाए। स्कूलों में सिर्फ बच्चों का नामांकन ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि बच्चों का ठहराव व शिक्षण भी हमारा प्रथम दायित्व है। मकसूद अहमद, विजय कुमार, रेशमा, देवेश चौधरी, महेंद्र श्रीवास्तव, सीताराम यादव, मयंक, बाशिदा, दीपमाला मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी