ऐसे रैन बसेरों में कैसे बीते रैना

बलरामपुर : तुलसीपुर मार्ग स्थित बिजलेश्वरी मंदिर के दक्षिणी छोर पर बना रैन बसेरा क्षतिग्रस्त ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 10:31 PM (IST)
ऐसे रैन बसेरों में कैसे बीते रैना
ऐसे रैन बसेरों में कैसे बीते रैना

बलरामपुर : तुलसीपुर मार्ग स्थित बिजलेश्वरी मंदिर के दक्षिणी छोर पर बना रैन बसेरा क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को रात गुजारने के लिए खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। मंदिर परिसर में वर्ष में कई मेलों का आयोजन होता है। इस मेले में दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं। इसको देखते हुए एक दशक पूर्व पर्यटन विभाग ने रैन बसेरा का निर्माण कराया था। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होती थी। जो देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका है। रैन बसेरा के पास बना शौचालय भी निष्प्रयोज्य है। कृष्ण पाल भारती, अर¨वद गिरि, विशाल गुप्त, श्यामबाबू गुप्त ने बताया कि रैन बसेरा में नियमित साफ-सफाई न होने से उसमें श्रद्धालुओं का ठहरना धीरे-धीरे बंद हो गया। भवन भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों ने रैन बसेरा भवन की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी