दुलार पाकर चहकेंगे नौनिहाल, होगा समग्र विकास

प्रदेश के आकांक्षी जिलों में सोमवार को दुलार कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jul 2022 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2022 10:17 PM (IST)
दुलार पाकर चहकेंगे नौनिहाल, होगा समग्र विकास
दुलार पाकर चहकेंगे नौनिहाल, होगा समग्र विकास

दुलार पाकर चहकेंगे नौनिहाल, होगा समग्र विकास

संवादसूत्र, बलरामपुर : प्रदेश के आकांक्षी जिलों में सोमवार को दुलार कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य व जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पिरामल संस्था के कर्मियों ने दुलार कार्यक्रम के उद्देश्य व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। सीडीओ ने कहा कि बलरामपुर नीति आयोग के आकांक्षात्मक जनपदों में शुमार है। जिले के माथे पर लगे कुपोषण के कलंक को मिटाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग पर है। इसलिए दोनों विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सफल बनाएं। डीपीओ ने कहा कि दुलार कार्यक्रम में शून्य से छह वर्ष के बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा। इसमें दूरभाष के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों से जुड़कर बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। कहा कि सर्वप्रथम मिस्डकाल के माध्यम से लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद फोन काल के माध्यम से अभिवावकों को नियमित दिशा निर्देश दिए जाएंगे। बताया कि यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है। दुलार कार्यक्रम को तीन बड़ी संस्थाएं पिरामल, यूनिसेफ व दोस्त फाउंडेशन मिलकर चला रहीं हैं। कहा कि अभिभावकों की सहभागिता से न सिर्फ बच्चे सुपोषित होंगे, बल्कि शिक्षा की दिशा में भी उनका बहुमुखी विकास होगा। इसके लिए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशाओं के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। सीडीपीओ शिवानी दुबे, संजीव कुमार, पिरामल संस्था के जिला टीम लीडर इमरनान, नितेश, स्वास्थ्य विभाग के राकेश शुक्ल व फैजान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी