ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर डेढ़ लाख के हेरफेर का आरोप

एक ग्राहक सेवा केंद्र में खाते में पैसा जमा करने के लिए डेढ़ लाख रुपये संचालक ने ले लिया। लेकिन काफी दिन बीत जाने पर भी पैसा उसके खाते में जमा नही किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:29 AM (IST)
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर डेढ़ लाख के हेरफेर का आरोप
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर डेढ़ लाख के हेरफेर का आरोप

बलरामपुर :

नगर के पुरानी बाजार निवासिनी रिकी श्रीवास्तव ने इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर एक लाख 60 हजार रुपये के हेरफेर का आरोप लगाया है। शाखा प्रबंधक ने जांच कराकर पीड़िता को उसका पैसा दिलाने का आश्वासन दिया है।

पीड़िता का कहना है कि उसने बलरामपुर चौराहा स्थिति ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को कई किस्तों में एक लाख 76 हजार रुपये उसके खाते में जमा करने के लिए दिए थे। शुक्रवार को खाते से पैसा निकालने पहुंची तो पता चला कि बैलेंस सिर्फ 16 हजार रुपये है। इलाहाबाद बैंक शाखा प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव से शिकायत दर्ज की। शाखा प्रबंधक का कहना है कि जांच कराकर पीड़िता को उसका पैसा वापस दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी