धान क्रय केंद्र पर मिली अव्यवस्था, जवाब तलब

केंद्रों पर बैनर लगा है लेकिन बोरा इलेक्ट्रानिक कांटा नमी मापक यंत्र समेत अन्य उपकरणों का अभाव है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:53 PM (IST)
धान क्रय केंद्र पर मिली अव्यवस्था, जवाब तलब
धान क्रय केंद्र पर मिली अव्यवस्था, जवाब तलब

बलरामपुर : जिले में धान खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। सुस्त धान खरीद का कारण अफसर फसल लेट होने का बहाना कर रहे हैं। जबकि असल में क्रय केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। इसका राजफाश खाद्य विपणन अधिकारी के निरीक्षण में हुआ है। केंद्रों पर बैनर लगा है, लेकिन बोरा, इलेक्ट्रानिक कांटा, नमी मापक यंत्र समेत अन्य उपकरणों का अभाव है। जैतापुर केंद्र पर जिन किसानों से धान की खरीद की गई। उनका रजिस्ट्रेशन प्रपत्र न मिलने पर प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 15 अक्टूबर से धान खरीद के लिए 29 केंद्रों के संचालन का दावा किया जा रहा है। पहले दिन से ही 23 केंद्रों पर बोरो की कमी बताई जा रही है। किसानों की शिकायतों को क्रय एजेंसियों के जिम्मेदार गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अफसर धान की फसल जिले में नवंबर तक तैयार होने की बात कह कर अपनी गर्दन बचाने में जुटे हैं। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने खाद्य विपणन अधिकारी व पीसीएफ प्रबंधक को प्रतिदिन क्रय केंद्र निरीक्षण के निर्देश दिए। इसी क्रम में खाद्य विपणन अधिकारी ने चार केंद्रों जैतापुर, लिलवा, गौरा चौराहा व पकड़ी का निरीक्षण किया। इसमें लिलवा केंद्र पर खरीद के लिए कोई व्यवस्था नहीं मिली। केंद्र प्रभारी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिला कार्यालय व मंडी समिति से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन नमी मापक यंत्र, झरना, पंखा, इलेक्ट्रानिक कांटा व बोरा अब तक नहीं मिला है। इस कारण खरीद नहीं शुरू हो सकी है। गौरा चौराहा व पकड़ी केंद्र पर भी बोरा नहीं है। खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जैतापुर केंद्र प्रभारी राकेश शुक्ल से जवाब तलब किया गया है। साथ ही खरीद में पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी गई है। अन्य केंद्र प्रभारियों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी