बिजलीपुर मंदिर में नौ दिन तैनात रहेंगे सफाईकर्मी

संवादसूत्र बलरामपुर चैत्र नवरात्र के मद्देनजर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित मां बिजलेश्वरी देवी मंदिर की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी। नगर पालिका परिषद पानी व चूने का छिड़काव कराने के साथ प्रकाश की समुविचत व्यवस्था कराएगी। सफाई के लिए लिए नौ दिन तक मंदिर में सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:27 AM (IST)
बिजलीपुर मंदिर में नौ दिन तैनात रहेंगे सफाईकर्मी
बिजलीपुर मंदिर में नौ दिन तैनात रहेंगे सफाईकर्मी

बलरामपुर :चैत्र नवरात्र के मद्देनजर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित मां बिजलेश्वरी देवी मंदिर की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी। नगर पालिका परिषद पानी व चूने का छिड़काव कराने के साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराएगी। सफाई के लिए लिए नौ दिन तक मंदिर में सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा के प्रतिनिधि शाबान अली व अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहाकि इसके अलावा मां कली मंदिर व हनुमान मंदिर की भी विशेष सफाई कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता सिविल भरत सिंह वर्मा, सफाई निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, बहोरन सिंह, सफाई प्रभारी सुरेश कुमार गुप्त मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी