बाजार हो या अस्पताल, संक्रमण का नहीं ख्याल

अब तक मिल चुके 1916 संक्रमित 83 केस एक्टिव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:25 PM (IST)
बाजार हो या अस्पताल, संक्रमण का नहीं ख्याल
बाजार हो या अस्पताल, संक्रमण का नहीं ख्याल

बलरामपुर : ठंड के साथ कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन भले ही मास्क व कोविड प्रोटोकॉल के पालन की नसीहत दे रहा है, लेकिन लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। लापरवाही भीषण संक्रमण का कारण बन सकता है। चाहे बाजार हो, बैंक या अस्पताल कहीं भी गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। बाजारों में दुकानदार व सार्वजनिक स्थानों पर जिम्मेदार भी मास्क लगाने की नसीहत नहीं दे रहे हैं। नियमों की अनदेखी कर अपनी व दूसरों की जिदगी दांव पर लगाने का सिलसिला हर जगह चल रहा है। यही नहीं जिन पर नियमों का पालन कराने का दारोमदार है, वह भी अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं। -अस्पतालों में सख्ती के बावजूद मरीजों से मिलने वाले रिश्तेदारों की भीड़ नहीं कम हो रही है। संयुक्त जिला चिकित्सालय व महिला अस्पताल, सब जगह एक जैसा आलम है। महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विनीता राय का कहना है कि रोक टोक करने पर तीमारदार नाराज हो जाते हैं। कई बार स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगा कर शिकायत भी कर देते हैं। इसी तरह अन्य अस्पतालों में भी लोग बिना मास्क के घूमते रहते हैं।

चार और मिले पॉजिटिव, सात हुए स्वस्थ : संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। शुक्रवार को चार और संक्रमित मिले। सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया कि तुलसीपुर के गनवरिया, बलरामपुर के ग्रामीण, फुलवरिया बाईपास व जबदहा में एक एक संक्रमित मिले हैं। जबकि संक्रमित चल रहे सात लोग स्वस्थ हो गए। बताया कि अब तक 1916 पॉजिटिव मिल चुके हैं। 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 1804 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 83 केस एक्टिव हैं।

chat bot
आपका साथी