डा. आसिफ दिला रहे आयुष्मान का वरदान, गरीबों के चेहरों पर खिली मुस्कान

संयुक्त जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात आर्थो सर्जन बने गरीब मरीजों के मसीहा एक रुपये के पर्चे पर कर रहे कूल्हा प्रत्यारोपण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Dec 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 19 Dec 2021 10:30 PM (IST)
डा. आसिफ दिला रहे आयुष्मान का वरदान, गरीबों के चेहरों पर खिली मुस्कान
डा. आसिफ दिला रहे आयुष्मान का वरदान, गरीबों के चेहरों पर खिली मुस्कान

श्लोक मिश्र, बलरामपुर:

संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात आर्थो सर्जन डा. आसिफ हुसैन गरीब मरीजों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा चिकित्सकों व संसाधनों की कमी का रोना रो रहा है। वहीं, गरीबों की सेवा का जज्बा लिए डा. आसिफ उन्हें आयुष्मान का वरदान दिला रहे हैं। अस्पताल में अब तक कई सफल आपरेशन करने के साथ ही कूल्हा प्रत्यारोपण कर मरीज को नई जिदगी दे चुके हैं। वह अपने निजी अस्पताल में भी गरीब मरीजों को आयुष्मान का लाभ दिला रहे हैं।

इनका हुआ सफल ऑपरेशन:

नगर के अलीजानपुरवा निवासी अब्दुल रहीम के घुटने में परेशानी हो गई। आलम यह था कि वह ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था। आर्थिक तंगी से जूझने के कारण आपरेशन कराने में असमर्थ था। डा. आसिफ ने उसे एक निजी आर्थो हास्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती कर सफल आपरेशन किया। ककरहवा बालपुर निवासी रामसरन पेट्रोल पंप पर मजदूरी करता है। उसके हाथ की हड्डी टूट गई थी। मामूली कमाई से आपरेशन करा पाने में सक्षम न था। उसे भी अस्पताल में भर्ती कर आयुष्मान योजना से आपरेशन किया। इसी अस्पताल में जनरल सर्जन डा. अख्तर ने भी गोविदबाग निवासी जावेद खान, रूखी मझारी के रजा खान व मिश्रौलिया के शहजाद अली का आयुष्मान के तहत आपरेशन किया। यह मरीज निजी अस्पताल में भी आयुष्मान योजना का लाभ पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

एक रुपये में होगा कूल्हा प्रत्यारोपण:

डा. आसिफ हुसैन का कहना है कि गरीब परिवार को अब संयुक्त जिला अस्पताल के साथ निजी अस्पताल में भी कूल्हा व घुटना प्रत्यारोपण का लाभ मिल सकेगा। हाल ही में उतरौला के कटरा निवासी ठाकुर प्रसाद मिश्र को संयुक्त अस्पताल में कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए भर्ती कराया था। शारीरिक दिक्कत के कारण कूल्हा प्रत्यारोपण जनवरी में करेंगे।

chat bot
आपका साथी