सीएए कानून मोदी को लेना पड़ेगा वापस : ओवैसी

उतरौला विधानसभा क्षेत्र के महुआबाजार में आल इंडिया मजलिसे इत्ते

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 09:39 PM (IST)
सीएए कानून मोदी को लेना पड़ेगा वापस : ओवैसी
सीएए कानून मोदी को लेना पड़ेगा वापस : ओवैसी

गैंड़ासबुजुर्ग (बलरामपुर ) : उतरौला विधानसभा क्षेत्र के महुआबाजार में आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने मोदी और योगी की तुलना फिरौन से कर डाली। कहाकि भाजपा सरकार में गाय की इज्जत मुसलमान से ज्यादा है। चीनी घुसपैठ को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन से मोहब्बत का अंजाम बताया। कहाकि सीएए का कानून मुसलमानों के लिए मौत का पैगाम है। यह कानून मोदी को वापस लेना पड़ेगा। सपा, बसपा, कांग्रेस की भी जमकर खिचाई की। दूसरी पार्टियों में शामिल मुसलमान नेताओं की तुलना तवायफ से की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लखनऊ से उतरौला गाड़ी से आने की चुनौती दी। कहाकि यहां आने पर ही सड़कों के हालात पता लग जाएंगे। किसानों का गन्ना बकाया भुगतान कराने में सरकार विफल रही। बहराइच खलीलाबाद रेलवे लाइन भाजपा सात वर्षों में नहीं बना सकी। कहाकि मुसलमानों के वोट की वजह से भाजपा नहीं जीत रही है। फिरकापरस्ती के सैलाब में एआइएमआइएम की कामयाबी उम्मीद का चिराग है। सेक्युलरिज्म को बचाना सिर्फ मुसलमानों का काम नहीं, बल्कि समाज के अन्य वर्गों का भी है। मुसलमानों की आमदनी घटती जा रही है। उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो फीसद मुसलमान ग्रेजुएट हैं। यहां सबसे कम पढ़ने वाली मुस्लिम लड़कियां हैं। कहाकि हूटर सायरन बजाने वाला नहीं कौम की आवाज उठाने वाले को चुनें। शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक होने पर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया। डा. अब्दुल मन्नान, डा. शहजाद मौजूद रहे। भगवाधारी की मौजूदगी रही आकर्षण :

-मंच पर भगवाधारी की मौजूदगी आकर्षण का केंद्र रही। ओवैसी ने पंडित रामनिवास शुक्ल को अपने बगल बैठाकर पार्टी के इतर अलग संदेश देने की कोशिश की।

chat bot
आपका साथी