400 लीटर स्प्रिट और 53 शीशी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

बलरामपुर विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत पुलिस व आबकारी विभाग ने अवैध शराब के सौदागरों पर शि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 09:52 PM (IST)
400 लीटर स्प्रिट और 53 शीशी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
400 लीटर स्प्रिट और 53 शीशी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

बलरामपुर:

विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत पुलिस व आबकारी विभाग ने अवैध शराब के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तुलसीपुर थाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जरवा कोतवाली के पिपरा गांव निवासी संजय गुप्त के मकान से छापेमारी के दौरान 400 लीटर अवैध स्प्रिट समेत नकली शराब तैयार करने को कच्चा माल बरामद किया है। आरोपित महराजगंज तराई के मैनहवा गांव निवासी अनिल कुमार सोनी व पटलेनगर बछरावां जिला रायबरेली के सुशील जायसवाल को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर अवधेश कुमार राज, स्वाट टीम प्रभारी श्याम लाल यादव व सर्विलांस सेल प्रभारी गुरुसेन सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पिपरा गांव में संजय गुप्त के मकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास 400 लीटर अवैध स्प्रिट, नौ गोल्डन ग्रीन अवैध देशी शराब, 200 मिली की बोबी ब्रांड अवैध देशी शराब भरी 53 शीशियां, 19216 रैपर, 290 ढक्कन, विभिन्न ब्रांडों के शराब की 132 खाली शीशियां, 50 व 20 लीटर की खाली जरीकेन 10 अदद, 200 लीटर के दो खाली ड्रम, डेढ़ लीटर के दो प्लास्टिक मग बरामद किए गए हैं। बरामद शराब के 19216 रैपर पर लाइसेंस नंबर 10013051000844 उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए बोबी देशी शराब (मसालेदार) निर्माता व सर शादी लाल डिस्टिलरी एंड केमिकल व‌र्क्स मंसूरपुर मुजफ्फरनगर अंकित पाया गया। आरोपित अनिल कुमार सोनी व सुशील जायसवाल अवैध शराब निर्मित कर ब्रांड की शीशियों में भरकर देशी शराब की दुकानों पर असली के साथ मिलाकर बेचते थे। दोनों विधानसभा चुनाव में नकली माल खपाने की तैयारी में थे। आरोपितों को कच्चे माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक किसलय मिश्र, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, विवेक कुमार वर्मा, अंबिकेश यादव, आबकारी निरीक्षक अजीत सिंह यादव, अनंत कुमार मिश्र, दीनानाथ यादव, रामबोध राम व शिष्यानंद शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी