नुकीले पत्थरों से चोटिल हो रहे राहगीर, चुप्पी साधे जिम्मेदार

क्चन्ष्ठ क्त्रह्रन्ष्ठ क्कश्वह्रक्करुश्व ञ्जक्त्रह्रक्चरुश्वष्ठ क्चन्ष्ठ क्त्रह्रन्ष्ठ क्कश्वह्रक्करुश्व ञ्जक्त्रह्रक्चरुश्वष्ठ क्चन्ष्ठ क्त्रह्रन्ष्ठ क्कश्वह्रक्करुश्व ञ्जक्त्रह्रक्चरुश्वष्ठ क्चन्ष्ठ क्त्रह्रन्ष्ठ क्कश्वह्रक्करुश्व ञ्जक्त्रह्रक्चरुश्वष्ठ क्चन्ष्ठ क्त्रह्रन्ष्ठ क्कश्वह्रक्करुश्व ञ्जक्त्रह्रक्चरुश्वष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:30 AM (IST)
नुकीले पत्थरों से चोटिल हो रहे राहगीर, चुप्पी साधे जिम्मेदार
नुकीले पत्थरों से चोटिल हो रहे राहगीर, चुप्पी साधे जिम्मेदार

बलरामपुर : बैरिया सुर्जनपुर से भगवानपुर दतौली करीब पांच किलोमीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार धरातल पर उतरने को तैयार नहीं है। जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझा। जिससे राहगीरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कौशल तिवारी व हरीराम का कहना है कि करीब पांच किलोमीटर सड़क की गिट्टियां उजड़ गई हैं। जिससे उन लोगों के पांव छलनी हो रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर वाहनों के पहिए पंचर हो जाते हैं। इस मार्ग पर करीब दस हजार लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। रमजान, मुकेश कुमार व राजकुमार ने बताया कि आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं को होती है। बावजूद इसके जिम्मेदार सड़क की मरम्मत कराना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। एसडीएम एके गौड़ का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी। राहगीरों को आवागमन में परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी