आशा ने जाना टीकाकरण का तरीका

आशाओं को टिटनेस टीकाकरण आयरन की गोलियां व पोषण सहित अन्य आठ दायित्वों की जानकारी दी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:47 PM (IST)
आशा ने जाना टीकाकरण का तरीका
आशा ने जाना टीकाकरण का तरीका

बलरामपुर : सीएमओ कार्यालय में पचपेड़वा व श्रीदत्तगंज ब्लॉक की चयनित 33 आशाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उनके दायित्वों को बताया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविद मिश्र ने चयनित सभी आशाओं को टिटनेस टीकाकरण, आयरन की गोलियां व पोषण सहित अन्य आठ दायित्वों की जानकारी दी।

प्रशिक्षक राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सभी आशा परिवार नियोजन के लिए विवाहित महिलाओं को उपकेंद्रों पर आने के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही गर्भनिरोधक गोलियों को लेने का तरीका बताएंगी। डॉ.अशोक कुमार वर्मा, कविता श्रीवास्तव, मीरा, लक्ष्मी,सुखरानी,निशा, अमिता कश्यप, आशा देवी व रोशनी मिश्रा मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी