एपीओ ने सड़क पाटने पर लगाई रोक

पुराने वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना के तहत हो रहा था चकमार्ग का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:16 PM (IST)
एपीओ ने सड़क पाटने पर लगाई रोक
एपीओ ने सड़क पाटने पर लगाई रोक

बलरामपुर : ब्लॉक क्षेत्र के पुरैना गांव में चकमार्ग पर पुराने वित्तीय वर्ष की कार्य योजना के तहत कराए जा रहे कार्य को एपीओ गुलाम रसूल ने रोक दिया है। पुरैना गांव में रोजगार सेवक राम कृपाल दो दिन से सात मनरेगा श्रमिकों को लेकर सीताराम के खेत से लल्लन लुहार के खेत तक करीब दो सौ मीटर चकमार्ग पर मिट्टी पटान का कार्य करा रहा था। ग्राम पंचायत अधिकारी अरविद प्रजापति व प्रधान प्रतिनिधि किशोरी यादव का आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2019 की कार्य योजना पर बिना ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान की अनुमति के यह कार्य शुरू किया गया था। जबकि नवीन सत्र में नए कार्य योजना को सम्मिलित किया है। एपीओ गुलाम रसूल ने बताया कि जानकारी होने पर कार्य पर रोक लगा दी गई है। नवीन योजनाओं पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी