सीमा सुरक्षा के लिए ली जाएगी इंटेलिजेंस एजेंसी की मदद

संयुक्त रूप से अलग-अलग स्थानों पर पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों व लोगों की जांच की जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:05 AM (IST)
सीमा सुरक्षा के लिए ली जाएगी इंटेलिजेंस एजेंसी की मदद
सीमा सुरक्षा के लिए ली जाएगी इंटेलिजेंस एजेंसी की मदद

बलरामपुर :नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व एसएसबी की बैठक त्रिलोकपुर बॉर्डर पोस्ट पर हुई। जिसमें सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए बराबर पेट्रोलिग व इंटेलिजेंस एजेंसी से समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहाकि भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण पुलिस, एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम के माध्यम से पेट्रोलिग की जाएगी। बार्डर पर हो रहे सड़कों के निर्माण आदि का निरीक्षण किया जाएगा। कहाकि नो मेन्स लैंड पर अतिक्रमण एवं पिलर्स की निगरानी की जाएगी। एसएसबी 50वीं वाहिनी के कमांडेंट आरके श्रीवास्तव ने कहाकि संयुक्त गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र के महत्वपूर्ण गांवों में बैठक कर जन संवाद स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह संयुक्त रूप से अलग-अलग स्थानों पर पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों व लोगों की जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने कहाकि इंटेलीजेंस कोऑपरेशन व इंटेलीजेंस शेयरिग के लिए जिले की पुलिस नियमित रूप से हर माह सभी इंटेलीजेंस एजेंसीज के प्रतिनिधियों की बैठक करेगी। इंटेलीजेंस टीम से समन्वय स्थापित करने के लिए एसएसबी से एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। डीएफओ रजनीकांत मित्तल, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, सीओ शिवप्रसाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी