उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

बलरामपुर : मंगलवार को सुबह से मौसम में हो रहे बदलाव के बाद भी उमस भरी गर्मी कम नहीं हुई। तेज धूप व फ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 11:41 PM (IST)
उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल
उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

बलरामपुर : मंगलवार को सुबह से मौसम में हो रहे बदलाव के बाद भी उमस भरी गर्मी कम नहीं हुई। तेज धूप व फिर असमान में बादल छाने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से भी उमस कम नहीं हुई। बता दें कि पिछले कई दिनों से सूरज की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। धूप व गर्मी से बचने के लिए लोग दिन के समय घरों में बंद रहने को मजबूर हैं। इक्का-दुक्का बाहर निकलने वाले लोग स्वयं को गमछा आदि से बचाने का प्रयास करते हैं। मंगलवा को दिन का तापमान 38 डिग्री रहा, लेकिन उमस से परेशानी कम होने के बजाए बढ़ती ही गई। सुबह ही निकली तेज चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहे। हालांकि दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन भी हुआ लेकिन उमस कम नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी