भाजपा नेता की गाड़ी से झंडा व स्टीकर बरामद, मामला दर्ज

बलरामपुर : आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए प्रशासन की धरपकड़ तेज हो गई है। नग

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:22 AM (IST)
भाजपा नेता की गाड़ी से झंडा व स्टीकर बरामद, मामला दर्ज
भाजपा नेता की गाड़ी से झंडा व स्टीकर बरामद, मामला दर्ज

बलरामपुर : आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए प्रशासन की धरपकड़ तेज हो गई है। नगर के वीर विनय चौराहे पर सीओ सदर नितेश सिंह की अगुआई में यातायात प्रभारी रवींद्र यादव समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने आज कई घंटे तक वाहनों की जांच पड़ताल की। जांच के क्रम में भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद सोनकर की एक स्कार्पियो गाड़ी पुलिस ने पकड़ा जिस पर भाजपा का चुनाव चिह्न कमल सहित प्रधानमंत्री की फोटो लगा झंडा लगा था। सोनकर सदर सीट से टिकट के दावेदार बताए जा रहे हैं। गाड़ी के पिछली सीट के नीचे चुनाव चिह्न कमल के आठ झंडे व परिवर्तन रैली का 344 स्टीकर बरामद किया गया। सीओ सिटी ने बताया कि मशीलाबाद ग्रंट थाना रेहरा बाजार निवासी भाजपा नेता सोनकर ने बताया कि यह गाड़ी मेरी बहू रूबी सिंह के नाम पर पंजीकृत है। गाड़ी में झंडा लगाकर चलने के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति का प्रपत्र भी वह नहीं दिखा सके। प्रकरण में बरामद झंडा व स्टीकर को जब्त करते हुए भाजपा नेता के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला कोतवाली नगर में दर्ज कराया गया है। इस क्रम में कई वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक एसपी उपाध्याय ने बताया कि चुनाव को देखते हुए चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान में एमवी एक्ट के तहत 206 वाहनों से 32000 रुपये शमन शुल्क वसूला गया और चार वाहन सीज किया गया है।

chat bot
आपका साथी