कम आए फरियादी, कई मामलों के निस्तारण

बलरामपुर : चुनाव की तैयारियों के बीच जिला स्तरीय तहसील दिवस सदर तहसील सभागार में आयोजित हुआ। चुनाव

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:19 AM (IST)
कम आए फरियादी, कई मामलों के निस्तारण
कम आए फरियादी, कई मामलों के निस्तारण

बलरामपुर : चुनाव की तैयारियों के बीच जिला स्तरीय तहसील दिवस सदर तहसील सभागार में आयोजित हुआ। चुनाव के कारण तहसील दिवस में आए फरियादियों की संख्या भी कम रही। जिलाधिकारी राम विशाल मिश्र ने 15 फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया, इनमें पुलिस विभाग से जुड़ी 19 शिकायतें थी । जिनका निस्तारण नहीं हुआ उनके लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक एसपी उपाध्याय ने आठ मामलों का निस्तारण कर शेष के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को समय से निस्तारण का आदेश दिया। तहसील दिवस में कुल 38 फरियादी आए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्त, अपर जिलाधिकारी शिवपूजन, एसडीएम जगप्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव आचार संहिता के चलते तहसील दिवस में मात्र दस शिकायतें आई तहसील दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार रोहित मौर्य ने की। असमंजस की स्थिति के चलते अधिकांश विभागों के विभागाध्यक्ष तहसील दिवस में मौजूद नहीं हुए। चीनी मिल द्वारा दो महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद किसानों की उपज का भुगतान नहीं देने पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद ने बकाया भुगतान की माग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था।

chat bot
आपका साथी