अनियंत्रित डीसीएम खाई में पलटी, 12 घायल

बलरामपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के नयाबाजार कस्बे के समीप एक डीसीएम अनियंत्रित को सड़क के नीचे खाई मे

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 11:46 PM (IST)
अनियंत्रित डीसीएम खाई में पलटी, 12 घायल

बलरामपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के नयाबाजार कस्बे के समीप एक डीसीएम अनियंत्रित को सड़क के नीचे खाई में पलट गई। डीसीएम में सवार एक दर्जन लोग व कुछ मवेशी घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह की है। बताया जा हा है कि इसी ाना क्षेत्र के बूधीपुर, देवारीखेरा व आसपास के पशुपालक देवा मेले से पशु लेकर लौट रहे थे। सुबह लगभग पांच बजे थे कि संभवत: चालक का झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। दुर्घटना के बाद चालक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मद्द से घायल खलील अहमद (45)पुत्र झिनकू , रोज अली (60)पुत्र यासीन निवासी नव्वाकोल,बेचू (47)पुत्र श्यामलाल बूधीपुर, गूजी (50)पुत्र सुफियान अब्दुल जब्बार (53)पुत्र अलाउद्दीन देवारीखेरा,भक्कू (45)पुत्र श्याम लाल बूधीपुर, तिलकराम (50)पुत्र जमूरे बूधीपुर, सदरूननिसा (50) पत्‍‌नी मोहम्मद खलील नव्वाकोल, अलगाऊ (62)पुत्र छोटू लाल मैटहवा,हरीराम (45)पुत्र राम सूरत , जानकी देवी (50)पत्‍‌नी हुसैनी निवासी बूधीपुर व राम सागर (50)पुत्र बंधू निवासी जेटवालिया सभी थाना रेहरा बाजार ो

स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार भेजा गया। यहां दस लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पहुँचा दिया है। दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है तथा दस लोगों को इलाज करके अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। खलील अहमद व एक अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में एक दो मवेशियों को भी चोट लगी है, लेकिन सभी खतरे खाली हैं। थानाध्यक्ष भीष्मपाल सिंह यादव ने कहा कि दुर्घटना में घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी