प्रतियोगिता के बीच मनाया गया मीना दिवस

बलरामपुर : बालिकाओं को शिक्षा का महत्व बताने व उन्हें इसके लिए प्रेरित करने के लिए शनिवार को मीना दि

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 12:10 AM (IST)
प्रतियोगिता के बीच मनाया गया मीना दिवस

बलरामपुर : बालिकाओं को शिक्षा का महत्व बताने व उन्हें इसके लिए प्रेरित करने के लिए शनिवार को मीना दिवस का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देहात में किया गया। इस दौरान यहां विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें पुष्पा, सूफिया, दुलारी, ज्योति, साफिया, हसीना, मधू, राशि व आशिया ने शानदार प्रदर्शन कर पुस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण व सरस्वती वंदना से हुई। इसके उपरांत शिक्षिकाओं ने बच्चों को मीना व उसके तोते मिठ्ठू का परिचय दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में बालिकाओं ने एक छोटी सी दुल्हन एवं क्या मीना को स्कूल छोड़ना पड़ेगा विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। इससे बालिकाओं को शिक्षा व छोटी उम्र में होने वाली शादी की कुप्रथा के प्रति जागरूक किया गया। बाद में चित्रकला, रंगोली, मेंहदी, खो-खो व कबड्डी की प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही छात्राओं से मीना, मिठ्ठू एवं जीवन में शिक्षा का उपयोग विषय पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान नीलम सिंह, निशा ताम्रकर, सुनीता देवी, परवीन फातिमा, सुधांशु श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी