ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों से रूबरू कराएंगी एएनएम

बलरामपुर : प्रत्येक बुधवार व शनिवार को होने वाले बीएचएनडी कार्यक्रम (टीकाकरण अभियान) को और प्रभावी ब

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 11:43 PM (IST)
ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों से रूबरू कराएंगी एएनएम

बलरामपुर : प्रत्येक बुधवार व शनिवार को होने वाले बीएचएनडी कार्यक्रम (टीकाकरण अभियान) को और प्रभावी बनाने के लिए विभाग द्वारा गपशप पोटली कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें क्षेत्र में कार्य करने वाली एएनएम तकनीकी (मोबाइल) की सहायता से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुक करेंगी। यह बातें बीबीसी से आए नीरज मिश्र ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया में आयोजित एएनएम की बैठक में कही। कहा कि बीबीसी व टीएसयू के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया यह कार्यक्रम टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़े प्रदेश के 25 जिलों के लागू किया गया है। इसमें प्रत्येक जिले के चार ब्लॉक में यह योजना चलाई जाएगी। गपशप पोटली कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की प्रत्येक एएनएम को एक किट दिया गया है। इस किट में एक स्पीकर के अलावा चार्जर, स्पीकर को मोबाइल से जोड़ने के लिए केबल भी दिया जाएगा। जिससे एएनएम अपने मोबाइल से विभाग द्वारा जारी किए गए टोल-फ्री नंबर डॉयल कर लोगों को सुना सकें। बताया कि इसके लिए एएनएम को विभिन्न समस्याओं व उनसे संबंधित कोड पर आधारित कार्ड भी दिया गया है। जिससे एएनएम बीएचएनडी कार्यक्रम के दौरान बीमारी अथवा स्थानीय लोगों की समस्या पर आधारित कोड करके लोगों को उसकी जानकारी दे सके। इसके लिए निर्धारित कोड अपने मोबाइल में डॉयल कर लोगों को उससे जुड़ी जानकारी दे सके। टीएसयू के जिला समंवयक परितोष वशिष्ठ ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के बलरामपुर, तुलसीपुर, शिवपुरा व रेहरा बाजार ब्लॉक में चलाया जाना है। इसमें शिवपुर में कार्य करने वाली एएनएम का प्रशिक्षण गुरुवार को एवं तुलसीपुर व रेहरा बाजार में कार्य कर रही एएनएम को प्रशिक्षण अगले मंगलवार को कराया जाएगा। कार्यक्रम में तकनीकी सहायक प्रीति सैनी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, मोहम्मद नाजिम सहित कई विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में एएनएम उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी