ग्राम रोजगार सेवकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर : ग्राम रोजगार सेवकों (पंचायत मित्रों) के विनियमितीकरण के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी से जल्

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 12:28 AM (IST)
ग्राम रोजगार सेवकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर : ग्राम रोजगार सेवकों (पंचायत मित्रों) के विनियमितीकरण के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी से जल्द पक्ष में निर्णय कराने की मांग का ज्ञापन ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने अपर जिलाधिकारी शिवपूजन को सौंपा।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वरुण कुमार वर्मा ने ज्ञापन देने से पूर्व प्रदर्शन में कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की नियुक्ति वर्ष 2006 में पंचायत मित्र के नाम से की गई थी। बसपा सरकार ने पद नाम बदलकर उसे ग्राम्य विकास विभाग में मर्ज कर दिया। दस वर्ष से ग्राम रोजगार सेवक अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संघर्षरत हैं। प्रदेश में शिक्षामित्र और ग्राम रोजगार सेवकों की चयन योग्यता संबंधित समान प्रक्रिया प्राविधानित है। 23 फरवरी को गठित कमेटी द्वारा जल्द पक्ष में निर्णय की मांग का ज्ञापन दिया जा रहा है। ज्ञापन देते समय नंद किशोर, जावेद हसन, तेज बहादुर, राजीव, अवधेश कुमार व सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी