बगैर अनुमति संचालित मिला नर्सिगहोम, जवाब तलब

बलरामपुर : जिले में अवैध क्लीनिक व नर्सिग होम के संचालन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 11:56 PM (IST)
बगैर अनुमति संचालित मिला नर्सिगहोम, जवाब तलब

बलरामपुर : जिले में अवैध क्लीनिक व नर्सिग होम के संचालन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में सोमवार को तुलसीपुर जरवा रोड पर स्थित साई नर्सिग होम को बिना पंजीकरण के ही संचालित पाया गया। अधिकारियों ने नर्सिग होम के संचालक से जवाब तलब किया है। अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफआर मलिक के नेतृत्व में औचक पर निकली टीम के साई नर्सिग होम में पहुंचने पर राजू नामक व्यक्ति डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीज देखते मिला। उसके पास डॉक्टर की कोई डिग्री आदि नहीं पाई गई। जबकि अस्पताल के वार्ड में कई मरीज भर्ती भी मिले। नर्सिग होम में कोई भी डिग्री धारक व्यक्ति नहीं मिला। नर्सिग होम के संचालन का कोई पंजीकरण नहीं कराया गया था। अपर सीएमओ ने संबंधित व्यक्ति से बिना अनुमति के नर्सिग होम संचालित करने का जवाब तलब किया है। साथ ही संतोषजनक जवाब न मिलने पर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है। औचक निरीक्षण के दौरान सुधांशु समेत अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी