78 किलोग्राम चरस के साथ पांच नेपाली गिरफ्तार

बलरामपुर : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नौवीं वाहिनी की कोयलाबास चौकी के जवानों की सजगता से चरस के पांच

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 11:56 PM (IST)
78 किलोग्राम चरस के साथ पांच नेपाली गिरफ्तार

बलरामपुर : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नौवीं वाहिनी की कोयलाबास चौकी के जवानों की सजगता से चरस के पांच बड़े तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 78 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है जिसकी कीमत सात करोड़ 80 हजार रुपये आंकी गई है।

नौवीं वाहिनी के कमांडेंट मूर्ति सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सात बजे कोयलाबास गश्ती दल ने टढ़वा वन क्षेत्र में संदिग्धावस्था में कुछ लोगों का भारत की सीमा में प्रवेश कर आते देखा। घेराबंदी कर उन्हें आनंदमार्ग स्कूल जरवा के पास पकड़ लिया गया। उनके पास से 78 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। आरोपी रमेश सोनार, कृष्णा सोनार, कमल धरती, लालबहादुर व राम कुमार नेपाल के दांग निवासी है। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए तस्करों ने बताया कि उन्हें दांग निवासी विजय नामक व्यक्ति द्वारा चरस उपलब्ध कराया गया था। जिसे उन्हें बलरामपुर, लखनऊ व हरिद्वार के रास्ते हिमांचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के मनीचरन गांव पहुंचाना था। बताया कि इसके लिए उन्हें तीन हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मेहनताना मिलना था। इसी योजना में वे भारत सीमा में प्रवेश किए थे कि पकड़ लिए गए। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि एक किलोग्राम चरस इससे पूर्व वे संबंधित स्थान पर पहुंचा चुके हैं। कमांडेंट ने बताया कि पकड़े गए तस्करों व चरस को जरवा कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जहां मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी