बच्चों के दस्त की दवा ओआरएस व जिंक टेबलेट

बलरामपुर : सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 11:56 PM (IST)
बच्चों के दस्त की दवा ओआरएस व जिंक टेबलेट

बलरामपुर : सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी अधीक्षक डॉ. गयासुद्दीन द्वारा किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दस्त को ओआरएस व जिंक टेबलेट से रोका जा सकता है। पखवाड़ा में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दवा दी जाएगी। दो माह से छह माह तक के बच्चे को जिंक की आधी टेबलेट 14 दिनों तक देना है। छह माह से ऊपर व पांच वर्ष तक के बच्चे को जिंक का पूरा टेबलेट 14 दिन तक देना है। उन्होंने बताया कि भारत में 11 प्रतिशत बच्चे डायरिया से मरते हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में 15 प्रतिशत बच्चे डायरिया से मरते हैं। बलरामपुर में 1000 में से 117 बच्चों की मौत डायरिया के कारण होती है। यह पखवाड़ा 27 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेगा। पहले सप्ताह में आशा अपने कार्य क्षेत्र मे घर-घर भ्रमण करके शून्य से पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चों को ओआरएस का एक पैकेट देगी तथा डायरिया से ग्रसित बच्चों को 14 टेबलेट 14 दिन के लिए देगी। इसके एवज में आशा को अधिकतम 100 रुपये देय होगा। एक अगस्त से आठ अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें आशा घर-घर भ्रमण करके धात्री महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करेंगी। कार्यशाला में हाथ धोने के कौशल के बारे में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में मोहम्मद तारिक खान, गंगा, सूरसती, सोहिना, कलावती, गीता, सुनीता इसरत जहां आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी