बेखौफ हो रहा बालू का अवैध खनन

बलरामपुर : यहां अवैध बालू खनन का कार्य बेखौफ होकर रेत माफिया कर रहे हैं। प्रतिदिन दर्जनों बैलगाड़ी व

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 11:54 PM (IST)
बेखौफ हो रहा बालू का अवैध खनन

बलरामपुर : यहां अवैध बालू खनन का कार्य बेखौफ होकर रेत माफिया कर रहे हैं। प्रतिदिन दर्जनों बैलगाड़ी व ट्रैक्टर-ट्राली से दिन-रात बालू खनन कर राजस्व को भी भारी क्षति पहुंचा ही रहे हैं। साथ ही आए दिन अधिक भार वाली ट्रैक्टर-ट्राली को तेज गति से दौड़ाने के कारण आम लोगों को भी इनका शिकार होना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि रोज हो रहे इस अवैध खनन के बाद भी पिछले एक माह से न तो कोई रेत माफिया पुलिस की पड़ में आया है और न ही अवैध बालू ही बरामद हुआ है। देवीपाटन पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर सिरिया नाले से सरेआम दिन भर बैलगाड़ियों द्वारा अवैध खनन किया जाता है तथा वहां सं पुलिस चौकी के सामने से बाजार ले जाकर महंगे भाव में बेचकर धंधा फलफूल रहा है। इसके अलावा रात होते ही टै्रक्टर-ट्राली से खनन शुरू हो जाता है। नगर के स्थानीय निवासियों की मानें तो प्रतिदिन रात 11 बजे के बाद दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों हनुमानगढ़ी चौराहा होते हुए थाने के पास से होकर विभिन्न स्थानों पर चली जाती हैं, जहां इनकी बिक्री कर माफिया पैसा कमाते है। विभिन्न चौराहों पर गश्त के लिए पुलिस के मौजूद होने के बाद भी बालू माफियाओं के ये ट्रैक्टर-ट्रालिया कैसे बेखौफ निकल जाती है। यह एक यक्ष प्रश्न है। तेजी से अवैध बालू लेकर निकलते ट्रैक्टर ट्राली का शिकार भी आए दिन लोग बनते हैं। पूर्व में नैकिनिया के पास एक दुर्घटना ने एक युवक की जान जाड़े के महीनों में ले ली थी। जबकि मंगलवार की रात फिर एक मासूम की जान अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा लिए जाने के बाद से नगरवासियों में तनाव है। थानाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि दुर्घटना करने वाली अवैध खनन कर लदी बालू सहित ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है। अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी