ग्रामीणों ने पशु तस्करों से छुड़ाया 150 गोवंश

बलरामपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बूधीपुर ग्राम पंचायत में बनरचटवा मजरे के पूरब ग्रामीणों ने पशु तस

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 11:24 PM (IST)
ग्रामीणों ने पशु तस्करों से छुड़ाया 150 गोवंश

बलरामपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बूधीपुर ग्राम पंचायत में बनरचटवा मजरे के पूरब ग्रामीणों ने पशु तस्करों को लगभग 150 गौ वंश छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीणों की घेराबंदी से भागे पशु तस्करों की संख्या पांच से सात के बीच बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों के हवाले कर दिया है।

बीती रात पशु तस्कर कुआना नदी के दूसरी छोर पर स्थित शेरगंज ग्राम पंचायत की तरफ से पशुओं को ला रहे थे। इसी बीच दुलहिया से ड्रामा देखकर लौट रहे राजकुमार वर्मा, मनोज तिवारी, ननकऊ तिवारी, सेतु, धर्मराज यादव आदि निवासी शेरगंज ग्रंट थाना रेहरा बाजार ने पशु तस्करों का पीछा करना शुरू किया। शोर होने पर बूधीपुर के बनरचटवा, पंडितपुरवा, असनहवा, किशुलिकपुरवा मजरों के ग्रामीणों भी आ गए। बाद में सभी ने घेराबंदी की और तस्करों को बनरचटवा के पूरब घेर लिया। ग्रामीणों से घिरा देखकर पशु तस्कर पशुओं को छोड़कर भाग निकले। पुलिस को सूचित कर ग्रामीणों ने सुबह तक पशुओं की रखवाली की। घटना बीती रात एक बजे की थी। सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोवंशों को पशुपालकों के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष रेहरा बाजार अखिलेश मिश्र ने बताया कि पशुओं को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना की जांच की जा रही है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पशु तस्करों को पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी