श्रावस्ती से अंतिम दिन रिजवान समेत दस का नामांकन

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 12:30 AM (IST)
श्रावस्ती से अंतिम दिन रिजवान समेत दस का नामांकन

बलरामपुर : श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से अंतिम दिन दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी का नामांकन दाखिल किया है। पीस पार्टी प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने शनिवार को शपथ पत्र सहित नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कलेक्ट्रेट परिसर में आठ दिनों तक चले नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कलेक्ट्रेट को आने वाले सभी मार्गो पर बैरियर लगाकर चाक-चौबंद व्यवस्था थी। पीस पार्टी प्रत्याशी पूर्व सांसद रिजवान जहीर अपने पुत्र उमर रिजवान, खुर्शीद चांद व फिरोज पप्पू के साथ शपथ पत्र दाखिल करने पहुंचे। पूर्व सांसद रिजवान जहीर के प्रस्तावकों ने 16 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल किया था। शनिवार को गांधियन पीपुल्स पार्टी प्रत्याशी भानू प्रताप द्विवेदी, एमबीसीआइ पार्टी प्रत्याशी ओम प्रकाश, समयक परिवर्तन पार्टी प्रत्याशी सक्सेन, जनसेवक पार्टी प्रत्याशी प्रकाश चंद्र मिश्र ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस नेता शरदेंदु त्रिवेदी (शरद) ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनके अलावा निर्दल प्रत्याशी के रूप में विजय कुमार, अरुण कुमार, तेज बहादुर, लालमन, झलूसे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

chat bot
आपका साथी