देशभर से जुटेंगे युवा, करेंगे संवाद

जासं वाराणसी युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि युवा चेतना पूरे द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 06:29 AM (IST)
देशभर से जुटेंगे युवा, करेंगे संवाद
देशभर से जुटेंगे युवा, करेंगे संवाद

जासं, वाराणसी : युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि युवा चेतना पूरे देश में आम नौजवानों को संगठन से जोड़कर समाज में समता की स्थापना के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 सितंबर को बलिया में युवा संवाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर के युवा नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा और भविष्य के रणनीति पर चर्चा होगी।

वाराणसी स्थित होटल ताज में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को बलिया में पूर्वाचल स्तरीय युवा संवाद का उद्घाटन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी करेंगे। वही मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता हार्दिक पटेल संवाद में शिरकत करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि कृषि प्रधान अर्थ व्यवस्था वाले देश में किसान आत्महत्या कर रहा है, जो मजदूर सबके लिए घर बनाता है उसके पास घर नहीं है, जो व्यक्ति जूता बनाता है उसके पैरों में चप्पल नहीं है और प्रधानमंत्री देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में देश की अर्थव्यवस्था बैठ गई है। सरकार विकास के एजेंडा से दूर विभाजन की राजनीति कर रही है। कहा की युवा चेतना सड़क पर जनता की लड़ाई लड़ रही है और पूरे पूर्वाचल में सक्रियता के साथ गांव, गरीब, किसान, नौजवान और गांव की आवाज बनने के लिए प्रयासरत है।

chat bot
आपका साथी