अन्याय के खिलाफ आजीवन संघर्षरत रहे विजयशंकर

प्रमुख समाज सेवी स्व. विजयशंकर सिंह ने आजीवन शोषण रहित समाज की संरचना के लिए संघर्ष किए और गरीबों शोषितों को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहे। जाम गांव निवासी स्व. विजय शंकर सिंह के दूसरी पुण्य तिथि जाम गांव में गुरूवार की सायं आयोजित संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने उपर्युक्त बातें कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 09:11 PM (IST)
अन्याय  के खिलाफ आजीवन संघर्षरत रहे विजयशंकर
अन्याय के खिलाफ आजीवन संघर्षरत रहे विजयशंकर

जासं, रसड़ा (बलिया) : प्रमुख समाजसेवी स्व. विजयशंकर सिंह ने आजीवन शोषण रहित समाज की संरचना के लिए संघर्ष किया। गरीबों, शोषितों को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहे। जाम गांव निवासी स्व. विजय शंकर सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर जाम गांव में संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में सांसद नीरज शेखर ने कहा कि स्व. सिंह ने अपना सम्पूर्ण जीवन अन्याय एवं उत्पीड़न के अंत के लिए समर्पित कर दिया ताकि समता मूलक समाज की संरचना हो सके।

इस मौके पर स्व. विजशंकर सिंह के पुत्र एवं भाजपा नेता समर बहादुर सिंह ने समाज सेवा का संकल्प दोहराते हुए 1000 से अधिक गरीबों, विधवाओं एवं असहायों में गर्म कपड़े प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह को देवेश शर्मा आईपीएस लखनऊ, विजयशंकर यादव, चंद्रशेखर सिंह, छोटे सिंह, संजय सिंह पूर्व प्रमुख, अश्वनी तिवारी, उत्तीर्ण पांडेय, अरूण सिंह, अभिषेक यादव, कपिलदेव राम, देवेंद्र यादव, राहुल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अजीत गुप्ता आदि ने भी विजय शंकर सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी