वेंडरों संग कुलियों का हुआ सत्यापन

जागरण संवाददाता, बलिया: माडल रेलवे स्टेशन पर रविवार को जीआरपी प्रभारी आरके मिश्रा ने वेंडरों व कुलियों का सत्यापन किया। साथ ही स्टेशन परिसर में होने वाली किसी भी अपराधिक घटनाओं के बारे में तत्काल जीआरपी को सूचना देने की बात कही। इस पर सभी वेंडरों संग कुलियों ने हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। स्टेशन पर जहरखुरानी, चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकथाम लगाने के प्रयास में जीआरपी प्रभारी आरके मिश्र ने स्टेशन परिसर में ठेला, खोमचा व दुकान लगाने वाले वेंड़रों संग कुलियों का सत्यापना किया। स्टेशन पर कोई बाहरी व्यक्ति रहकर अपराधिक घटनाओं में शामिल तो नहीं रहता इसके लिए सभी वेंड़रों संग कुलियों का सत्यापना कर उनकी आईडी और पुराना इतिहास की जानकारी ली। इसके साथ ही इनके साथ बैठक कर भविष्य में स्टेशन पर होने वाली अपराधिक घटनाओं की जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को देने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:02 PM (IST)
वेंडरों संग कुलियों का हुआ सत्यापन
वेंडरों संग कुलियों का हुआ सत्यापन

जागरण संवाददाता, बलिया: माडल रेलवे स्टेशन पर रविवार को जीआरपी प्रभारी आरके मिश्रा ने वेंडरों व कुलियों का सत्यापन किया। साथ ही स्टेशन परिसर में होने वाली किसी भी अपराधिक घटनाओं के बारे में तत्काल जीआरपी को सूचना देने की बात कही। स्टेशन पर जहरखुरानी, चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकथाम लगाने के प्रयास में जीआरपी प्रभारी आरके मिश्र ने स्टेशन परिसर में ठेला, खोमचा व दुकान लगाने वाले वेंड़रों संग कुलियों का सत्यापन किया। स्टेशन पर कोई बाहरी व्यक्ति रहकर अपराधिक घटनाओं में शामिल तो नहीं रहता इसके लिए सभी वेंड़रों संग कुलियों का सत्यापना कर उनकी आईडी और पुराना इतिहास की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी